 कॉलेज में प्रवक्ता के साथ-साथ साहित्य की तरफ रुझान. पहली कविता कादम्बिनी में प्रकाशित, तत्पश्चात विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में कविता, लेख और लघुकथाओं का अनवरत प्रकाशन. अंतर्जाल पर भी अनुभूति, सृजनगाथा, साहित्यकुंज, हिंदीनेस्ट, सहित्यशिल्पी, रचनाकार, नव-सृजन, स्वर्गविभा, कथा-व्यथा इत्यादि में रचनाएँ प्रकाशित. नारी विमर्श, बाल विमर्श और सामाजिक मुद्दों से सम्बंधित विषयों पर प्रमुखता से लेखन. अपनी रचनाओं को जीवंतता के साथ सामाजिक संस्कार देने का भी प्रयास. बिना लाग-लपेट के सुलभ भाव-भंगिमा सहित जीवन के कठोर सत्य उभरें, यही मेरी लेखनी की शक्ति है. किसी तकनीक को सिर्फ उसके बाहरी रंग-रूप और प्रभाव के आधार पर नहीं बल्कि उसके पीछे मानवीय संवेदनाओं की भावना को भी महसूस करना चाहती हूँ !!! |